img-fluid

उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई कांग्रेस

September 20, 2020

  • कांग्रेस बोली- लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया
  • बीजेपी ने विपक्ष को बताया ‘किसान विरोधी’

नई दिल्ली। किसानों से जुड़े बिलों को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। जहां विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के बीच राज्‍यसभा में भी कृषि विधेयक पास हो गए हैं, वहीं अब विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि उन्हें (राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश) को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हरवंश के इस रवैये को देखते हुए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया।
इससे पहले राज्यसभा में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी मिल गई। ध्‍वनिमत से पारित होने से पहले इन विधेयकों पर सदन में खूब हंगामा हुआ। नारेबाजी करते हुए सांसद वेल तक पहुंच गए। कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्‍का-मुक्‍की भी हुई। विपक्ष ने इसे ‘काला दिन’ बताया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र की हत्‍या’ है।
दूसरी ओर कृषि विधेयक पास होने पर बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने किसानों को पिछले 70 सालों के अन्‍याय से मुक्‍त करा दिया है।’ उन्‍होंने राज्‍यसभा में हंगामे पर कहा, ‘विपक्षी दल किसान-विरोधी हैं। प्रक्रिया का हिस्‍सा बनने के बजाय, उन्‍होंने किसानों की मुक्ति को रोकने की कोशिश की। बीजेपी उनकी हरकतों की निंदा करती है।’

Share:

  • मलाइका अरोड़ा कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुईं

    Sun Sep 20 , 2020
    मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटी और तमाम लोगों की प्रेरणा मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं। इसी के बाद से वे होम क्वारनटीन हुई थीं। अब मलाइका के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक्ट्रेस फिट एंड फाइन हो गई हैं। खुद मलाइका ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved