img-fluid

‘कानून के बारे में झूठ फैला रही कांग्रेस’, मनरेगा पर रार के बीच शिवराज ने लगाए आरोप

January 19, 2026

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नई योजना ‘VB-G RAM G’ (विकसित भारत-रोजगार आजीविका मिशन) के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। चौहान ने जोर देकर कहा कि नया कानून (New Law) काम के अधिकार को पहले से ज्यादा मजबूत करेगा।

एक प्रेस वार्ता में शिवराज ने कहा कि विपक्ष यह झूठ फैला रहा है कि नई योजना में रोजगार केवल कुछ पंचायतों में ही मिलेगा। उन्होंने साफ किया कि यह योजना देश की सभी पंचायतों में लागू होगी। चौहान ने कहा कि यह बयान कि काम का अधिकार छीना जा रहा है एक झूठ है। बता दें कि कांग्रेस ने दस जनवरी को मनरेगा (MGNREGA) को खत्म करने के विरोध में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ नाम से 45-दिवसीय देशव्यापी अभियान शुरू किया।


  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राहुल गांधी और खड़गे गलत जानकारी देकर अपनी ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। हमने काम के अधिकार को कागज से उतारकर जमीन पर मजबूत किया है।” उन्होंने बताया कि अब 100 दिनों के बजाय 125 दिन का काम दिया जाएगा। साथ ही, 15 दिनों के भीतर बेरोजगारी भत्ता देने का नियम भी बनाया गया है।

    मंत्री ने तुलना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा पर करीब दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि मौजूदा सरकार ने नौ लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि नई योजना छह महीने में लागू हो जाएगी और तब तक मनरेगा जारी रहेगी। उन्होंने कहा राज्यों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। केंद्र पहले से ही ज्यादा पैसे दे रहा है। राज्य जो निवेश करेंगे, वह गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए होगा।

    Share:

  • भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फ्लाइट में अटके

    Mon Jan 19 , 2026
    मुंबई में एयर स्पेस स्टेशन के कारण एक फ्लाइट निरस्त, एक फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट इंदौर। मुंबई में कल दोपहर तकनीकी कारणों से करीब 1 घंटे के लिए एयर स्पेस रिस्ट्रिक्शन रहा। इसके कारण कई उड़ानें निरस्त और लेट रहीं। इसका असर इंदौर से जुड़ी उड़ानों पर भी पड़ा। मुंबई से इंदौर आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved