
पटना । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराबबंदी कानून 2016 में बदलाव लाने का ऐलान कर नई बहस छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून (Alcohol prohibition law) से बाहर कर दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी (congress party) की विधायक प्रतिमा दास (MLA Pratima Das) उनसे दो कदम आगे निकल गई हैं। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन बिहार में सत्ता में आई तो शराब को फिर से चालू किया जाएगा। पहले जिस प्रकार ठेके पर शराब की बिक्री होती थी उसी पैटर्न पर शराब की बिक्री शुरू कराई जाएगी। शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि इससे राज्य का बड़ा नुकसान हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए प्रतिमा दास ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल है। पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री के लिए पंचायत-पंचायत में दुकानें खुलवा दी और उसके बाद रोक लगाने का कानून पास कर दिया। हमारी सरकार बनेगी तो शराब की दुकानें फिर से खोल दी जाएंगी। कांग्रेस पार्टी पहले भी ऐसा कर चुकी है। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में शराब बंदी लागू किया था। जब कांग्रेस की सरकार बनी तो शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायत स्तर पर दुकानें खुलवाई। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।इसका एक नियम होता है। अनुमंडल स्तर या प्रखंड स्तर पर दुकानें खोली जाती हैं। उनका वेयर हाउस होता है और मद्यनिषेष विभाग बिक्री पर निगरानी रखता है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में मद्य निषेध विभाग को अधिक से अधिक शराब बिकवाने का टारगेट दिया गया। शराबंदी करने से यह कारोबार माफिया तत्वों के हाथ में चला गया। पहले से जो एक्साइज एक्ट बना हुआ है उसका पालन नहीं हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने पंचायतों में दुकान खोलवाने का एक्साइज अधिकारियों पर दबाव दिया जाता था। शराब का ठेका प्रथा फिर से चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी क्योंकि जो अराजकता का माहौल बना हुआ है उसमें जनता इस सरकार को अगली बार सत्ता से बाहर कर देगी। बता दें कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी कानून को समाप्त करने का बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी लागू करने से नकली शराब को बढ़ावा मिला है। जीतनराम मांझी भी शराब चालू करने के पक्ष में कई बार बयान दे चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved