
भोपाल। दुष्कर्म के आरोप में पिछले 6 महीने से फरार चले रहे बडऩगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि इंदौर आईजी (Indore IG) को निर्देश दिए गए कि करण मोरवाल (Karan Morwal) पर इनाम की राशि बड़ा कर 25 हजार कर दी जाए। साथ ही मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि विधायक 2 दिन में बेटे को हाजिर करा दें अन्यथा ऐसी कार्रवाई होगी जो कि नाजिर बन जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved