
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद (Member of Parliament Imran Masood) ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Freedom fighter Bhagat Singh) की तुलना आतंकवादी समूह हमास (terrorist group Hamas) से करके एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक पोडकास्ट में भगत सिंह और हमास आतंकियों को एक जैसा बताया और कहा कि हमास से जुड़े लोग भी अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस सांसद के बयान की निंदा की है और आतंकी समूह की प्रशंसा करने और उसकी शहीद भगत सिंह से तुलना करने को भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया है।
एक पॉडकास्ट में फिलिस्तीन पर चर्चा के दौरान एंकर ने जैसे ही कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है, तो मसूद भड़क गए और कहा, अरे आप क्या बात कर रहे हैं? क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?” जब एंकर ने इस पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या भगत सिंह और हमास के बीच तुलना की जा सकती है, तो मसूद ने कहा, “हां बिल्कुल, सही बात कर रहा हूं मैं।” इसके बाद इमरान मसूद ने कहा, “वे अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं। भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे।”
इजरायल कब्जाधारी है
उन्होंने आगे कहा, “भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए शहीद हुए थे।” उन्होंने आगे कहा कि इजरायल कब्जाधारी है। जब इस बात पर एंकर से विवाद होने लगा तो कांग्रेस सांसद ने कहा, “आपके लिए, हमास एक आतंकवादी संगठन है। मेरा मानना है कि हमास अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है। आप उनके (हमास) द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को देख रहे हैं, लेकिन आप इजरायल द्वारा मारे गए 1 लाख लोगों को नहीं देख रहे हैं।”
भाजपा भड़की, बोली- ये स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, “बोटी-बोटी इमरान मसूद हमास की तुलना भगत सिंह जी से करते हैं। यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। वामपंथी और कांग्रेसी गांधी परिवार को महान दिखाने के लिए आतंकवादी समूहों का गुणगान करते हैं और हमारे सभी नायकों को कमतर आंकते हैं। इससे पहले, कन्हैया कुमार ने भगत सिंह जी की तुलना लालू यादव से की थी! यह पहली बार नहीं है! कांग्रेस ने पहले भी भगत सिंह जी का अपमान किया था! उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद जी, सावरकर जी, पटेल जी, बिरसा मुंडा जी के साथ भी ऐसा किया था।”
Boti Boti Imran Masood compares Hamas to Bhagat Singh ji
This is an insult of all freedom fighters
Left & Congress eulogise terror groups and undermine all our heroes to make Gandhis look great
Earlier Kanhaiya Kumar compared Bhagat Singh ji to Lalu Yadav!
This isn’t the… pic.twitter.com/egTxpGjfG6
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 23, 2025
दो साल पहले हमास ने इजरायल पर बोला था हमला
बता दें कि दो साल पहले हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को उत्तरी इजरायल में एक सांस्कृतिक समारोह स्थल पर बड़ा हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हनमास आतंकियों ने करीब 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। बाद में हमास आतंकी उन बंधकों के लेकर चले गए थे। इनमें बूढ़े-बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं। हमास के इस हमले से बौखलाए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। इसकी वजह से गाजा पट्टी खंडहर में तब्दील हो चुकी है। दो साल के गाजा युद्ध में इजरायली हमले में अब तक करीब 68000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब डेढ़ लाख घायल हुए हैं। हज़ारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved