img-fluid

‘बीड़ी और बिहार’ पोस्ट को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, सोशल मीडिया चीफ का इस्तीफा

September 07, 2025

नई दिल्‍ली । बीड़ी और बिहार (Bihar)वाली पोस्ट(Post) पर कांग्रेस लगातार बैकफुट(Backfoot) पर है। केरल कांग्रेस(Kerala Congress) की तरफ से भी इसको लेकर लगातार सफाई दी जा रही है। कांग्रेस की केरल इकाई (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को इस बारे में बयान जारी किया। उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बीड़ी और बिहार’ वाला तंज पोस्ट करते समय गलती हुई और सतर्कता की कमी रही। राजनीतिक प्रतिक्रिया के बाद इस पोस्ट को एक दिन पहले ही हटा दिया गया था। जोसेफ ने कहा कि ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट को हटा दिया गया है और राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार सोशल मीडिया की टीम द्वारा माफी मांगी गई है। उधर इस मामले में केरल कांग्रेस यूनिट के सोशल मीडिया चीफ ने इस्तीफा दे दिया है

क्या बोले सनी जोसेफ


सनी जोसेफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि पोस्ट हटा दी गई है। जिम्मेदार व्यक्तियों- सोशल मीडिया हैंडल के ‘एडमिन’ और इसके संचालक ने इसे वापस ले लिया है और माफी मांगी है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है। गौरतलब है कि कांग्रेस की केरल इकाई ने हाल में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की थी। उसने इसे सभी बिहारियों का अपमान बताया था और विपक्ष से इसके राजनीतिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था।

एक सवाल का जवाब देते हुए सनी जोसेफ ने यह भी कहा कि इस तरह की पोस्ट डालने में गलती हुई है और सावधानी नहीं बरती गई है। जोसेफ ने बताया कि यह मामला पूर्व विधायक वी टी बलराम के समक्ष उठाया गया, जो केपीसीसी के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं। पार्टी ने शुक्रवार को एक नयी ‘पोस्ट’ में कहा था कि जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो, तो हम क्षमा चाहते हैं।

दो बार रह चुके हैं विधायक

कांग्रेस की केरल इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख वीटी बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक विवादास्पद पोस्ट के बाद उठाया गया। बलराम केरल के थ्रिथला निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे हैं। वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सोशल मीडिया और डिजिटल सेल के प्रमुख थे।

Share:

  • पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की बात, यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने पर चर्चा

    Sun Sep 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति (President of France)इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron)ने शनिवार को यूक्रेन युद्ध (ukraine war)को जल्द खत्म करने के लिए जारी प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा भारत-फ्रांस संबंधों का सकारात्मक रूप से मूल्यांकन किया। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई। पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved