img-fluid

गणना में गड़बड़ी रोकेंगे कांग्रेस के दिग्गज

July 16, 2022

  • भोपाल में दिग्विजय, इंदौर पचौरी, जबलुपर में तन्खा कराएंगे मतगणना

भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 17 जुलाई को मतगणना होना है। कांग्रेस को मतगणना के दौरान गड़बड़ी होने की संभावना है, ऐसे में प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को मतगणना स्थल पर तैनात कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भोपाल, सुरेश पचौरी इंदौर, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ग्वालियर, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जबलपुर में मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य निकायों में भी पार्टी ने नेताओं को तैनात किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इन नगरीय निकायों में मतगणना के दिन प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी है। भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, इंदौर में सुरेश पचौरी, ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, जबलपुर में विवेक तन्खा काउंटिंग के दौरान तैनात रहेंगे। इसके अलावा मुकेश नायक, राजेंद्र कुमार सिंह, सुखदेव पांसे, कमलेश्वर पटेल, बाला बच्चन, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, कांतिला भूरिया, विक्रांत भूरिया को काउंटिंग के दिन तैनात किया गय है। गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल और सज्जन सिंह वर्मा को दो-दो नगर निगमों की जिम्मेदारी दी है।


क्षेत्र में रहकर स्थिति का जायजा लेंगे
यह काउंटिंग के दिन संबंधित नगरीय निकाय (शहर) क्षेत्र में रहकर स्थिति का जायजा लेंगे, ताकि काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर वो उस तत्काल अधिकारी से बात कर सकें। कांग्रेस को यह भी लग रहा है कि मतगणना के दौरान सामान्य कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं हुई तो उसे नुकसान हो सकता है। इसलिए सीनियर लीडर्स को अलग-अलग नगर निगम की जिम्मेदारी दी है। ताकि वे वहां सीधे तौर पर इन्वॉल्व होकर अधिकारी से चर्चा कर सकें।

मतगणना के दौरान कोई ढील नहीं
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट 17 और 20 जुलाई को घोषित होने हैं। इसके लिए कांग्रेस ने विशेष तैयार की हे। प्रदेश की 16 नगर निगम के महापौर पद सहित नगर पालिका, नगर परिषद के पार्षद के उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मे कैद हैं। अब कांग्रेस किसी मोर्चे पर कोई ढील नहीं देना चाहती, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता रिजल्ट आने तक इन दिनों ईवीएम की चौकसी के लिए तैनात है। वहीं मतगणना के दिन के लिए भी विशेष स्ट्रेटजी अपनाई है, ताकि प्रशासन को मनमानी से रोका जा सके। अब कांग्रेस के दिग्गज काउंटिंग के दिन सीनियर लीडर्स को सभी नगर निगम में तैनात करने का निर्णय लिया है। मतगणना के दौरान प्रशासनिक अमले को मनमानी नहीं करने से रोकने के लिए यह स्ट्रेटजी अपनाई है।

Share:

  • भोपाल में मकान गिरा... कोई हताहत नहीं

    Sat Jul 16 , 2022
    दो-तीन दिन और हुई अच्छी बरसात तो खालने पड़ेंगे भदभदा के गेट भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। अब तक प्रदेश में 13 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य (11 इंच) से 2 इंच ज्यादा है। वहीं राजधानी भोपाल में भी लगातार बारिश हो रही है। भोपाल के चौकी तलैया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved