भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में मकान गिरा… कोई हताहत नहीं

  • दो-तीन दिन और हुई अच्छी बरसात तो खालने पड़ेंगे भदभदा के गेट

भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। अब तक प्रदेश में 13 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य (11 इंच) से 2 इंच ज्यादा है। वहीं राजधानी भोपाल में भी लगातार बारिश हो रही है। भोपाल के चौकी तलैया इलाके में शुक्रवार रात बारिश के बीच पुराना मकान गिर गया। कोई हताहत नहीं हुआ। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश के सेंटर में जोरदार बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल समेत 27 जिलों में हल्की से तेज बारिश का पूर्वानुमान है। इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।


फुल टैंक लेवल से दो फीट दूर बड़े तालाब का जलस्तर
प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार है। राजधानी भोपाल में भी अच्छी बारिश हो रही है। भोपाल के अलावा और सीहोर के कोलांस नदी का जलस्तर बढऩे से बड़ा तालाब लबालब होने के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में ही तालाब के जलस्तर में एक फीट की से अधिक की वृद्धि हुई है। अब यह 1664.24 फीट पर पहुंच गया है, जो कि फुल टैंक लेवल तक पहुंचने में दो फीट ही कम है। यदि झमाझम बारिश का यह दो-तीन दिन और जारी रहा तो बड़ा तालाब ओवरफ्लो हो सकता है और भटभदा डेम के गेट खोलने की नौबत आ सकती है। बता दें कि पिछले साल बड़े तालाब का जलस्तर 9 अगस्त को फुल टैंक लेवल पर गया था। हालांकि भदभदा के गेट खोलने की नौबत नहीं आई थी। भदभदा डेम के एई जेडए खान ने बताया कि बीते चार दिनों में छह इंच से अधिक बरसात हो चुकी है। जुलाई माह का कोटा पूरा हो गया है। कोलांस नदी भी जलस्तर से चार फीट ऊपर बह रही है। इसका पानी बड़े तालाब में आता है। सोमवार को बड़े तालाब का जलस्तर 1661.70 फीट था। गुरुवार को यह 1663.10 पहुंच गया था। तीन दिन में करीब डेढ़ फीट की बढ़त के बाद पिछले एक दिन में सीधे एक फीट से अधिक की जलस्तर वृद्धि हुई और शुक्रवार शाम यह 1664.24 फीट पर पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि सीहोर में बारिश जारी रहे और राजधानी में करीब चार इंच बरसात हो जाए तो बड़ा तालाब फुलटैंक लेवल 1666.80 पर पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में भदभदा के गेट खोलने पड़ेंगे।

अन्य जलाशयों में भी बढऩे लगा जलस्तर
बड़े तालाब के साथ शहर में मौजूद अन्य जलाशयों के जलस्तर में भी सुधार हुआ है। शुक्रवार को केरवा का जलस्तर 1662 फीट पर पहुंच गया है। इसका फुल टैंक लेवल 1673 फीट है। वहीं कालोर डेम का वर्तमान जलस्तर 451.83 मीटर हो गया है, इसका फुल टैंक लेवल 462, 02 मीटर है।

Share:

Next Post

अपनी शर्तों पे जि़न्दगी जीने वाले डॉक्टर एसकेडी जैन नहीं रहे

Sat Jul 16 , 2022
भोपाल के डॉक्टर एसकेडी जैन नहीं रहे। 64 बरस की उमर में शुगर के अनियंत्रित हो जाने से उनका इन्तेकाल हुआ। उन्हें एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उन्होंने आखरी सांस ली। गांधी मेडिकल कालेज से एमबीबीएस के बाद इन्होंने यहीं से ईएनटी में डिप्लोमा किया। ओर भोपाल में कई गैस राहत […]