img-fluid

Government की नाकामी और बढ़ती महंगाई का Congress करेगी विरोध

July 05, 2021

  • प्रदेश सहप्रभारी ने जबलपुर और नरसिंहपुर जिला की ली बैठक

जबलपुर। आगामी दिनों में कांग्रेस प्रदेश सरकार की नाकामी और बढ़ती महंगाई के विरोध पर आंदोलन करेगी। इसकों लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल द्वारा जबलपुर और नरसिंहपुर जिला की संयुक्त बैठक ली। जिसमें कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने हेतु रणनीति तैयार की गई। बैठक में में महंगाई के विरोध में भी आंदोलन तैयार करने की रणनीति तैयार हुई। जिसमें प्रमुख रूप से सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, विनय सक्सेना, रामेश्वर नीखरा, संजय यादव, आलोक मिश्रा, राधेश्याम चौबे, प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा, सम्मति सैनी, रुपेन्द्र पटेल, सतीश तिवारी, संगीता सिंह, सुनीता पटेल, नीलेश अवस्थी, विजय रजक, जतिन राज, आजम खान, शिव कुमार चौबे, राजा पांडे, शेखर सोनी, बलविंदर मान, खुर्शीद अंसारी, राजेंद्र राय, जित्तू ठाकुर, कपिल श्रीवास्तव, बलवंत गुर्जर आदि उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने जो भी घोषणाएं की वो आम जनों के लिए धरातल तक नहीं पहुंची और आमजन के लिए कांग्रेय जनहित में जन जन तक जाएगी और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर महंगाई के विरोध में सतत आंदोलन जारी रखेगी।

Share:

  • आया BSNL का नया 75 और 94 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर्स, मिल रहे कई बड़े फायदे

    Mon Jul 5 , 2021
    नई दिल्ली: BSNL अपने यूजर्स के लिए 2 नए टैरिफ प्लान लेकर आया है. यह स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 75 और 94 रुपये के हैं. यह प्लान काफी फादेमंद है. इसमें कई बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 75 रुपये वाले वाउचर के फायदे BSNL के 75 रुपये वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved