
संतनगर। उपनगर में रविवार को यहां की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने पैदल मार्च किया। कांग्रेस नेताओं ने सड़कों की दुर्दशा आम जनता को दिखाते हुए भाजपा शासनकाल में रहे भाजपा पार्षदों के प्रति अपनी भड़ास निकाली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा की उपस्थिति में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया यह पैदल मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. नानकराम वाधवानी के निवास स्थान से प्रारंभ होकर शेर हाथी बिल्डिंग होते हुए आदर्श मार्ग ,बस स्टैंड,पुलिस थाने से आगे सैनिक कालोनी पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि विकास के मामले में संत नगर पिछङा हुआ नगर हों गया है 15 वर्षों तक भाजपा सरकार सत्ता में रही है लेकिन संत नगर का विकास शून्य नजर आ रहा है। राज्य सरकार एवं नगर निगम को सबसे ज्यादा टैक्स संत नगर से ही मिलता है चाहे वह जीएसटी के रुप में हो या सम्पत्ति कर या अन्य कर हो पर अफसोस है कि भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नाकामियों के कारण संत नगर विकास के मामले में पिछडा़ रह है ।
कांग्रेस के पैदल मार्च आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मारण, माधु चांदवानी, घनश्याम लालवानी, तेजा सिंह सोढ़ी, तुलसी जोतवानी, राज मनवानी, हरिश मेहरचन्दानी, महेश गुरबानी, राज सिंघानिया, प्रकाश विधानी, अनिल नायर, भरत आसवानी, सतीश यादव, महिला ब्लाक अध्यक्ष संजना प्रियानी, भावना उदासी, प्रिया सोनी, महक मनवानी, रुकमणी राय, पूनम यादव, सोनिया चदनानी, राम लेखवानी, अनिल टेकचंदानी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved