
पान बिहार। घटिया युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जावेद पटेल, नरेंद्र मालवीय के नेतृत्व में किसानों की फसल ओलावृष्टि व बरसात से प्रभावित होकर जो नुकसान हुआ है उसका तुरंत मुआवजा दिया जाए। बिजली विभाग के जबरन ज्यादा बिल देकर जो शिवराज सरकार जबरन सरकारी मशीनरी का उपयोग करके जो अवैध तरीके से कुर्की जैसे मोटर साइकिल, घर के बर्तन, पंखे, कूलर आदि जप्त कर रही है वह बंद करना चाहिए, नहीं तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इनको सबक सिखायेगी।
इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम संजीव साहू को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश सचिव नरेंद्र मालवीय, हरलाल मालवीय, चरण जाट, विकास पटेल, जितेंद्र टेलर, डॉ. कमल राजपाल सिंह, राजा बंजारा, महेश कछावा, लखन गुजराती, राहुल प्रजापति, कोसल गरासिया, राज रोहित सोलंकी, सतीश मालवीय, राजपाल बना, अर्जुन, निक्की, मो. इरशाद, मो. सलमान, आजाद पटेल, शिवराज बना आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved