img-fluid

लगातार गिरते विकेट के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा : स्मिथ

October 15, 2020

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 रन से मिली नजदीकी हार से निराश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि लगातार गिरते विकेट के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा,”यह निराशा जनक हार है। विकेट थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद संजू सैमसन और स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी की। लेकिन हम कई सारे विकेट लगातार खो बैठे। धीमी विकेट पर आखिर में रन बनाना मुश्किल होता है।”

स्मिथ ने आगे कहा, “हमें इसे अंत तक ले जाना था और एक सैट बल्लेबाज चाहिए था, लेकिन हमारे विकेट लगतार गिरते रहे और हम रन नहीं बना सके।”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये थे,जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स टीम ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक खेले गए 8 मैच में सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है और अंकतालिका में 7वें नंबर मौजूद हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • 70.4 दिन में दोगुना हो रहे हैं कोरोना के मामले

    Thu Oct 15 , 2020
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामले आने में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मामले दोगुना होने के दिनों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा समय में कोरोना के मामले 70.4 दिन में दोगुना हो रहे हैं जबकि अगस्त महीने में 25.5 दिन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved