
कोलकाता। पश्विम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर संगीन आरोप लगाया है। टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी, दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी तस्करी को बढ़ावा देते रहे हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी को तस्करी के आरोपी विनय मिश्रा ने 900 करोड़ रुपए दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोयला घोटाले में सीएम ममता बनर्जी और राज्य सरकार की भूमिका साबित हो गई है।
उन्होंने कहा कि दीदी के भतीजे को 900 करोड़ रुपए गए हैं। बीजेपी की तरफ से एक ऑडियो टेप का भी उल्लेख किया गया। इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर घूस लेने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर प्रत्याशी को गलत तरीके से रुपए भेजने का इल्जाम भी लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ने इस बार चुनाव में प्रत्याशियों को जो गैर अधिकारिक रुपए भेजे हैं उसके सारे आंकड़े हमारे पास हैं और सही समय पर हम उन सबका का खुलासा करेंगे। रविवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला तस्करी घोटाला मामले में बांकुरा के इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक मिश्रा टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा के करीबी हैं। विनय मिश्रा कोयले और मवेशियों की तस्करी मामले में आरोपी हैं। विनय मिश्रा आरोपी बनाए जाने के बाद से फरार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved