
जबलपुर। तिलवारा घाट में मंगलवार की दोपहर मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा गया है कंटेनर में 50 से 60 का गायों को भरकर नागपुर की ओर ले जाया जा रहा था। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली तो सभी कार्यकर्ताओं ने तिलवारा घाट में कंटेनर को रोककर पकड़ा जिसमें 50 से 60 गाय थी । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे मवेशियों से भरा हुआ कंटेनर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया। तभी कंटेनर चालक कार्यकर्ताओं को आता देखकर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद पीछे का ट्राला खोला गया जिसमें कंटेनर में दर्जनों गाय भरी हुई थी जिसमें कई गायों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब तक करते हुए कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved