
भोपाल। बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द उन्हें गिरफ्तारी के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। भोपाल में वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज ‘भगवान ले रहे हैं। जिसके बाद मामले ने मीडिया के माध्यम से तूल पकड़ा और श्वेता को जमकर ट्रोल किया गया। गृहंत्री नरोउत्तम मिश्रा ने श्वेता के अलफजों पर एतराज जताते हुए जांच के आदेश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने जांच के बाद बीती रात मुकदमा दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved