img-fluid

कॉन्ट्रोवर्सी: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने एफआईआर दर्ज

January 28, 2022

  • प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने कहा था उनकी ब्रा का साइज ‘भगवान’ ले रहे हैं

भोपाल। बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द उन्हें गिरफ्तारी के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। भोपाल में वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज ‘भगवान ले रहे हैं। जिसके बाद मामले ने मीडिया के माध्यम से तूल पकड़ा और श्वेता को जमकर ट्रोल किया गया। गृहंत्री नरोउत्तम मिश्रा ने श्वेता के अलफजों पर एतराज जताते हुए जांच के आदेश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने जांच के बाद बीती रात मुकदमा दर्ज किया।



जानकारी के अनुसार भोपाल के पीर गेट निवासी सोनू प्रजापति (29) की रिपोर्ट पर श्वेता दिवारी पर एफआईआर दर्ज की गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान पर ऐतराज जताते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट देने को कहा था। पुलिस अब एक्ट्रेस को उनके इस बयान के लिए नोटिस जारी करेगी। श्वेता फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आई थीं। वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होना है। शहर के एक होटल में श्वेता की टीम का इंटरव्यू चल रहा था। मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस ‘भगवान की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। सीरीज में एक किरदार ब्रा फि टर का है। इसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। मंच का संचालन करने वाले साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फि टर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कह दिया- सीरीज में ‘भगवान मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।

Share:

  • ढाई बीघा जमीन थी पुष्कर सागर की, मात्र कुछ फीट बची

    Fri Jan 28 , 2022
    लोग अधिकमास में परिक्रमा कर सकें इतनी जगह भी नहीं बची उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सप्त सागरों की संरचना तो प्राचीन काल में हुई थी लेकिन इस आधुनिक काल में इन सागरों की दशा बिगड़ गई है। ऐसे ही हाल पुष्कर सागर के हो गए हैं। इसके आसपास जमकर अतिक्रमण हुआ और ढाई बीघा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved