img-fluid

भारतीय ड्रेसिंग रूम में विवाद? खबरों पर कोच की प्रतिक्रिया, बोले- रोहित-कोहली और गंभीर…

January 14, 2026

मुंबई। भारत (India) के बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गंभीर के बीच कोई मनमुटाव या संवादहीनता नहीं है। कोटक ने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी नियमित रूप से गंभीर से क्रिकेट और वर्ल्ड कप (World Cup) योजनाओं पर चर्चा करते हैं। यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से एक दिन पहले आया।

कोटक ने यह भी बताया कि रोहित और कोहली, 2027 वनडे विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होना है) को लेकर बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘रोहित और कोहली गौतम के साथ वनडे फॉर्मेट, होने वाले मैचों और दक्षिण अफ्रीका जाने की हमारी योजनाओं पर नियमित चर्चा करते हैं। ज्यादातर समय मैं वहां होता हूं और जब भी मैं सुनता हूं, तो वे अपने अनुभव जरूर साझा करते हैं। मैं हमेशा देखता हूं कि वे बातें कर रहे होते हैं।’


  • पिछले कुछ महीनों में मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि गंभीर और पूर्व कप्तानों रोहित-कोहली के बीच बातचीत कम हो गई है और इससे ड्रेसिंग रूम में तनाव है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी फैले जिनमें कोहली को गंभीर से दूरी बनाते हुए दिखाया गया, लेकिन कोटक ने ऐसी खबरों को नकारते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें दिखती हैं, जिन्हें मैं देखने से बचने की कोशिश करता हूं।’

    कोटक ने आगे स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ी बेहद अनुभवी हैं और अपनी तैयारी खुद तय करते हैं। उन्होंने कहा, ‘देखिए, दोनों बहुत सीनियर और अनुभवी हैं। वे निश्चित रूप से योजनाएं बनाते हैं। अगर उन्हें लगे कि जरूरत है, तो वे पहले ही किसी स्थल पर पहुंचकर अभ्यास करते हैं। वे जानते हैं कि वे एक फॉर्मेट खेल रहे हैं और चाहते हैं कि जब वे टीम में हों, तो भारत हर जगह जीते।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘वे जानते हैं कि उनके शरीर को क्या चाहिए, फिटनेस क्या चाहिए, और बल्लेबाजी में क्या चाहिए। वे पूरी तरह प्रोफेशनल हैं, उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं कि क्या करना है। बल्कि उनके पास इतना अनुभव है कि वे दूसरे खिलाड़ियों को भी कई आइडियाज दे सकते हैं और वे चर्चा भी करते हैं।’

    Share:

  • Optimizing Customer Support and Response Time for Australian Players of Gonzos Quest Slot

    Wed Jan 14 , 2026
    Discover top-notch customer support for Aussie Gonzos Quest players. Prompt and efficient service guaranteed!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved