
नई दिल्ली । यूपी के कानपुर(Kanpur of UP) में जाजमऊ निवासी इंटर की छात्रा को शोहदे ने धमकी (The scoundrel threatened)दी कि तुम मुस्लिम (Muslim)बन जाओ वरना इतने बम मारूंगा कि तुम्हारा घर तबाह हो जाएगा। तुम्हारे मां-बाप को खत्म कर दूंगा। छात्रा धमकी के बाद दहशत में है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी न होने पर उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोपित की गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपित की तलाश में उसके पते पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
जाजमऊ निवासी 16 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक तीन वर्ष पहले उसकी एक सहेली के दोस्त अल्तमश से उसकी बात हुई थी। छात्रा का आरोप है कि अल्तमश उसे स्कूल और फोन पर धमकाता है। मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट न होने पर घर पर गोली और बम चलाने की धमकी देता है। आरोपित हर उस व्यक्ति को मारने की धमकी दे रहा है जो छात्रा को प्यारा है। धमकी के बाद से छात्रा दहशत में है।
पीड़िता के जीजा की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ अश्लीलता करने व धमकाने संबंधी आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी बीच छात्रा का 1:16 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उसने डर बयां करते हुए आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा का कहना है कि आरोपित के पते पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगी है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता के रिश्तेदार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपित के चमनगंज स्थित निवास पर पुलिस ने दबिश दी है। जहां उसके किराए पर रहने की जानकारी मिली है। आरोपित मौके पर नहीं मिला है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved