नैनीताल । नैनीताल जनपद के गंगरकोट-सुयालबाड़ी (Gangarkot-Suyalbari of Nainital district) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट (corona explosion) हुआ है। शनिवार शाम साढ़े आठ बजे आई कोरोना रिपोर्ट में यहां 85 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं। अभी भी संक्रमित पाए गए नमूनों की गिनती चल रही है, इसलिए संख्या कुछ घट-बढ़ सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved