
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 171 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1739 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1517 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12031 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 375 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।
आज 155 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 8490 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 19 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6046 है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved