img-fluid

देश में Corona के मामलों में फिर बढ़ोत्‍तरी, 1.32 लाख से ज्यादा आए नए केस, 3,207 लोगों की मौत

June 02, 2021

नई दिल्ली । देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के एक लाख 32 हजार 788 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3,207 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे 2 लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,83,07,832 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 17,93,645 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,61,79,085 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


रिकवरी रेट हुआ 92.48 प्रतिशत
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.48 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। एक जून को 20,19,773 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 35,00,57,330 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

  • हनीट्रैप मामला: पेन ड्राइव का दावा कर फंसे कमलनाथ,आज होगी पूछताछ

    Wed Jun 2 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Senior Congress leader Kamal Nath) से आज एसआईटी (SIT) पूछताछ करेगी। हनीट्रैप मामले (honeytrap cases) की पेन ड्राइव (pen drive) अपने पास होने वाले बयान को लेकर एसआईटी (SIT) ने पिछले दिनों उन्हें नोटिस जारी किया था। मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved