
पेरिस । फ्रांस (France ) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 52,518 नये मामले दर्ज किए गए है, जो अब तक यहां एक दिन सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना से अब तक 14,66,433 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में इस समय 25,143 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 3,730 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को इस जानलेवा विषाणु के सर्वाधित 52,010 मामले सामने आए थे।
गौरतलब है कि फ्रांस में 30 अक्टूबर से एक महीने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। सरकार को उम्मीद है कि एक महीने की पाबंदी से संक्रमण के दैनिक मामले लगभग पांच हजार पर आ जाएँगे, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि एहतियाती पाबंदियों के परिणाम सामने आने के लिए और समय की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved