
भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 11 हजार 269 नए मरीज मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases)की संख्या बढ़कर 63889 हो गई है. कोरोना से मध्य प्रदेश में इंदौर(Indore) और भोपाल(Bhopal) में हालात बेहद खराब हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल समेत इंदौर, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़ में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह यानी 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। भोपाल में सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं के सरकारी दफ्तर खुलेंगे, बाकी सभी बंद रहेंगे। अभी तक सरकारी दफ्तर को छूट दी गई थी। वहीं, इंदौर में फल-सब्जी, किराना, दुकान शाम 4 बजे तक खुलेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved