
भोपालः कोरोना संक्रमण (Infection) के बिगड़ते हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश के तीन बड़े शहरों में लॉकडाउन अवधि बढ़ा दी गई. धार और अशोकनगर में 24 मई की सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी, वहीं रतलाम में 25 मई तक गाइडलाइन व कर्फ्यू का पालन करना अनिवार्य रहेगा. गुरुवार को हुई जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक में इस बात का फैसला लिया गया.
केस कम हो रहे, लेकिन सख्ती जरूरी
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण नए केस मिलना कम हो गया. ऐसे में जरूरी है कि गाइडलाइन (Guideline) जारी रखी जाए, पाबंदियों के सहारे ही शहरवासी मिलकर कोरोना की चेन तोड़ पाएंगे. कलेक्टर ने कहा कि अगर शहर में छूट दी गई तो इतने दिनों के लॉकडाउन पर पानी फिर जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि हम पाबंदियों का ध्यान रखें.
पहले 13 महीने में 3 लाख, अब 42 दिन में मिले 4 लाख
फरवरी 2020 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में कोरोना का पहला केस मिला. तब से 3 लाख मरीजों तक आंकड़ा पहुंचने में मार्च 2021 तक का समय लगा. लेकिन 1 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक प्रदेश में कुल 4 लाख कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. यानी कि पिछले 42 दिनों में ही 4 लाख केस आ गए. सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर और भोपाल से ही सामने आ रहे हैं, वहीं ग्वालियर और जबलपुर की स्थिति भी सामान्य नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved