बड़ी खबर

पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले रिकॉर्ड 35 हजार से ज्यादा केस, आंकड़ा 10 लाख पार


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 10 लाख के पार पहुंच गई। राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 35 हजार 468 कोरोना केस बढ़े। इसके पहले सबसे ज्यादा 16 जुलाई को 32 हजार 607 लोग संक्रमित पाए गए थे। राहत की बात है कि गुरुवार को रिकॉर्ड 22 हजार 834 मरीज ठीक भी हुए. ये अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. ठीक होने वालों की संख्या अब 6 लाख 36 हजार 569 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 680 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इसी के साथ देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी 25 हजार 609 पहुंच गया है

Share:

Next Post

'लूटकेस' का मजेदार ट्रेलर जारी, 31 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

Fri Jul 17 , 2020
कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है।ट्रेलर में कुणाल खेमू नंदन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक आम आदमी है नंदन पैसों की तंगी की मार झेल रहा […]