
नई दिल्ली । भारत (India) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के पिछले 24 घंटे में 39796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 723 और लोगों की मौत देश में हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 4 लाख 2 हजार 728 हो गई है।
ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 85 हजार 229 हो गई है। इसमें 2 करोड़ 97 लाख 430 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 4 लाख 82 हजार 71 हो गया है। पिछले 24 घंटे में ही 42352 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 15,22,504 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कर्नाटक: आज से खुले सभी धार्मिक स्थल
कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि आज से कलबुर्गी के शरण बसवेश्वर मंदिर को आज से लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया, ”आज सुबह ये देवस्थान लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। आने वाले भक्तों का मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। भक्तों में खुशी का माहौल है।’ राज्य सरकार ने आज से धार्मिक स्थल खोल दिए हैं।
यूपी में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले जिम
उत्तर प्रदेश में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खुल गए हैं। मुरादाबाद के एक जिम में आए एक व्यक्ति ने बताया, “काफी दिनों बाद जिम खुले हैं, काफी अच्छा लग रहा है। मैं चाहता हूं कि अब जिम खुले ही रहें।”
दिल्ली: बिना दर्शकों के आज से स्पोर्ट्स कॉपम्लेक्स खुलेंगे
राजधानी दिल्ली में आज से बिना दर्शकों के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved