विदेश

विश्‍व भर में कमजोर हो रहा है कोरोना : WHO


जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस का फैलाव जारी है, लेकिन दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र को छोड़ बाकी दुनिया में महामारी की मार धीमी पड़ने लगी है। इन क्षेत्रों को छोड़ वैश्विक स्तर पर नए मामलों और मौत की संख्या में कमी देखी जा रही है। दुनिया में अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद ब्राजील और भारत का नंबर है। एक डाटा के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा दो करोड़ 36 लाख से ज्यादा हो गया है। जबकि पूरे विश्व में आठ लाख 11 हजार से अधिक की जान गई है।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पिछले सप्ताह दुनिया में 17 लाख से ज्यादा नए मामले मिले और 39 हजार की मौत होने की खबर है। इससे पहले के हफ्ते की तुलना में नए मामलों में चार फीसद और मौत की संख्या में 12 फीसद की गिरावट सामने आई है। जबकि दक्षिण-पूर्व एशिया में नए मामलों में 28 फीसद और मौत के आंकड़े में 15 फीसद उछाल दर्ज किया गया है। इनमें से ज्यादातर मामले भारत में सामने आ रहे हैं।

नेपाल में भी तेज गति से संक्रमण बढ़ रहा है। पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में भी नए मामलों में चार फीसद का इजाफा सामने आया है। हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है। इस क्षेत्र में आने वाले लेबनान, ट्यूनीशिया और जार्डन में नए मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, अफ्रीकी महाद्वीप में कोरोना से मौत की संख्या में आठ फीसद और नए मामलों में 11 फीसद कमी पाई गई है। इस महाद्वीप में आने वाले दक्षिण अफ्रीका, केन्या, घाना और अल्जीरिया में कोरोना का प्रसार धीमा पड़ रहा है। जबकि यूरोप में पिछले तीन हफ्तों से लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं।

Share:

Next Post

पुतिन सरकार ने नकारे सभी आरोप, एलेक्सी नेवलनी को नहीं दिया जहर

Wed Aug 26 , 2020
  मॉस्को । रूस की सरकार ने जर्मनी के अस्पताल में भर्ती विपक्ष के नेता एलेक्सी नेवलनी पर कथित हमले में संलिप्तता के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है । डॉक्टरों ने कोमा में चले गए नेवलनी को लेकर एक दिन पहले कहा था कि चिकित्सीय जांचें इशारा करती हैं कि उन्हें […]