img-fluid

कोरोना का आंकड़ा 124 पर पहुंचा… शहर के बाद अब तहसीलों में केस बढ़े

January 11, 2022

  • आज सुबह जारी हुए बुलेटिन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों की चेतावनी-महिदपुर में 13, तराना में 33, नागदा में 27, बडऩगर में 6 पॉजीटिव केस मिले-यदि सख्ती नहीं की गई तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति हो सकती है-पॉजीटिविटी दर भी बढ़कर 7.18 हुई

उज्जैन। शहर के बाद अब जिले में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह जो बुलेटिन जारी किया है उसमें उज्जैन में कुल 124 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें शहर में 35 और ग्रामीण में 89 मामले आए हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक नहीं है लेकिन जानकारों का कहना है कि फरवरी माह में यह पिक पर आ सकती है। उज्जैन में अभी भी कई जगह भीड़ भरे आयोजन हो रहे हैं। नए साल के शुरुआती हफ्ते में कोरोना के मामले शहरी क्षेत्र में ज्यादा आ रहे थे लेकिन अब संक्रमण का रुख शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़़ता जा रहा है। कल रात 124 कोरोना के नए मामले आए लेकिन इसमें उज्जैन शहर के 35 केस हैं बाकि के 89 ग्रामीण अंचलों के हैं। कुल मिलाकर अब संक्रमण की रफ्तार ग्रामीण इलाकों में भी बढऩे लगी है। उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी से लेकर अब तक जिले में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। 5 जनवरी को जिले में 35 नए मरीज मिले थे। इसके अगले दिन 6 जनवरी को 50 केस आए।


7 जनवरी को 64 केस, 8 जनवरी को 63 तथा 9 जनवरी को 93 मामले लगातार बढ़ते क्रम में आए, लेकिन कल रात तो लगभग 1700 सेम्पलों की जाँच में पूरे जिले में 124 नए केस आ गए। हैरत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर कोरोना के नए मरीज तहसीलों में मिले हैं। इसके विपरित उज्जैन शहर में बीती रात 124 में से 35 नए मरीज पाए गए हैं। इसके पीछे चिकित्सकों का कहना है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीन के डोज लगने के बाद लोगों ने कोरोना गाइड लाइन को नजर अंदाज कर रखा है। नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने कहा कि नए वैरिएंट का स्वभाव तेजी से संक्रमण फैलाने वाला है। वैक्सीन के दोनो डोज संक्रमण की घातकता को कम कर सकता है लेकिन संक्रमण से बचा नहीं सकता।

इसलिए ग्रामीण इलाकों में भी जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं उन्हें भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाना चाहिए एवं भीड़भाड़ से दूर रहना चाहिए। यही नियम शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में भले ही मरीजों को अस्पताल कम आना पड़ रहा है परंतु संक्रमण के चलते उन्हें भी बीमार होने के बाद होम आईशोलेशन में इलाज करवाना पड़ रहा है। वहां भी उन पर कई पाबंदियां लगी हुई है। कुल मिलाकर सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि संक्रमित होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल की आवश्यकता नहीं पड़ी। ऐसे लोगों को लगातार 7 दिन कंटेनमेंट झोन नियम का पालन करना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले।

उज्जैन के बराबर तराना में मरीज मिले
कल रात आए 124 नए मामलों में शहरी क्षेत्र से ज्यादा तहसीलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इसमें उज्जैन में 35 केस, बडऩगर में 6, महिदपुर में 13, नागदा में 27, खाचरौद में 8 तथा तराना में भी उज्जैन शहर के बराबर 35 केस सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण फैलना पहली और दूसरी लहर के मुकाबले तेज है तथा यह चिंता का विषय है।

तीन दिनों में 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया संक्रमण
शहर और जिले में लगातार कोरोना के मामले बरसे जा रहे हैं। हालत यह है कि मरीजों के बढऩे के साथ-साथ संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है यह चिंता का विषय है। साल के पहले दिन जिले में संक्रमण दर दशमलव जीरो पांच थी जो 5 जनवरी तक बोलकर 1.7 जीरो हो गई थी लेकिन 6 जनवरी से इसमें और इजाफा हुआ और यह 2.6 दो तक पहुँच गई थी। 7 जनवरी तक संक्रमण की रफ्तार 3.25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 9 जनवरी को यह बढ़कर 4.24 प्रतिशत पर आ गई थी लेकिन कल यह बढ़कर 7.18 प्रतिशत तक पहुँच गई। संक्रमण की दर में आए उछाल को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ भी चिंता जता रहे।

होम आइसोलेशन में 450 से ज्यादा मरीज
कल रात आए 124 नए केस के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 462 तक पहुँच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से सिर्फ 10 मरीजों को ही अस्पताल में रखकर उपचार किया जा रहा है, बाकी के 452 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए है। सभी मरीजों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की निगरानी और उपचार व्यवस्थाओं पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है। कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में जिले में 1500 से ज्यादा बेड रखे हैं जो अभी खाली हैं।

Share:

  • महाकाल में अब केवल ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही प्रवेश

    Tue Jan 11 , 2022
    ऑफलाइन दर्शन बुकिंग बंद उज्जैन। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर समिति ने आज से महाकाल मंदिर में ऑफलाइन दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। केवल ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाकाल मंदिर में अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved