उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महाकाल में अब केवल ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही प्रवेश

  • ऑफलाइन दर्शन बुकिंग बंद

उज्जैन। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर समिति ने आज से महाकाल मंदिर में ऑफलाइन दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। केवल ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाकाल मंदिर में अभी भी बड़ी संख्या में बाहर के लोग दर्शन करने आ रहे थे। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने आज से दर्शन की ऑफलाइन व्यवस्था बंद कर दी है और सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।


आज से केवल ऑनलाइन बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह और नंदीहाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। सभी को सावधानी के साथ सामान्य दर्शनार्थियों की तरह दर्शन कराए जा रहा है। इसके साथ ही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रवेश केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है जो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर नेगेटिव कोरोना जाँच रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। परिसर में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है और ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन: पतंगबाजी की तैयारियां शुरू..

Tue Jan 11 , 2022
पतंगों पर वैक्सीन का संदेश भी -प्रतिबंध के बावजूद बिक रही है चायना डोर उज्जैन। मकर संक्रांति के चलते पतंगबाजी की तैयारियां भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर शुरू हो गई हैं। हालांकि कोरोना के मद्देनजर आयोजकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी सलाह दी जा रही है। शहर के पतंगबाजी के मशहूर […]