
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है। इससे एक बार फिर मुश्किलें बढ़ रही हैं। आज फिर इस नए वेरिएंट के भारत में चार और संक्रमित मिले हैं। इससे भारत में कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई है।
संक्रमितों में एनसीडीसी दिल्ली में आठ, निमहंस (NIMHANS) बेंगलुरु में 10, एनआईवी (NIV) पुणे में पांच, आईजीआईबी दिल्ली में दो, एनआईबीएमजी कल्याणी में एक, सीसीएमबी हैदराबाद तीन संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों को आइसोलेशन में भेजने के साथ ही सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट का प्रजेंटेशन खत्म हो चुका है. मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved