
इंदौर। प्रीतम दास सभागृह (Pritam Das Auditorium) में काफ़ी दिनो ने विवाद चल रहा था , वहाँ की जेबी कमेटी और सुबह योगा कराने वाली महिलाओं (women) के बीच काफ़ी समय से विवाद चल रहा था ,जिनके परिणामस्वरूप (resulting ) जेबी कमेटी के कर्ताधर्ता और एक मंत्री के ख़ास समर्थक ने वहा योगा बंद करा दिया।जिसके फलस्वरूप वहा की महिलाए ने सांसद शंकर लालवानी , विधायक मालिनी गौड़ और कलेक्टर मनीष सिंह के यहाँ न्याय की गुहार लगाई ।सांसद और विधायक ने मंत्री समर्थक से बात कर इसका हल निकालने का प्रयास भी किया मगर समर्थक ने किसी की बात नही सुनी और न मानी , लिहाजा क्षेत्र के लोगो ने जब ट्रस्ट की शिकायत की तब निगम जागा और जाँच कर ट्रस्ट को नोटिस जारी करते हुए सभागृह का संचालन फिलहाल रोक दिया।
दरअसल प्रीतमदास सभाग्रह नगरनिगम का है और नियम मुताबिक कमेटी में निगम के 7 और वहाँ के ट्रस्ट से 6 लोगों को रहना था . जबकि वहा के सारे फैसले मनमर्ज़ी से , नियम को ताक पे रख के लिए जाते रहे , जिसकी जानकारी निगम प्रशासन को वही के रहवासियों ने बताई ।निगम के जोनल अधिकारी ने नोटिस देके सभाग्रह की सम्पूर्ण गतिविधि बंद कर दी गई है और आयुक्त प्रतिभा पाल ने आदेश जारी कर कमेटी भी बना दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved