img-fluid

11 स्थानों पर समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए निगम लगाएगा एलईडी

September 30, 2022

  • स्वच्छता के जश्न की तैयारियां
  • एयरपोर्ट से स्वागत जुलूस भी

इंदौर। स्वच्छता में पूरे देश में छठी बार इंदौर का दावा बेहद पुख्ता है और इसी के चलते नगर निगम ने शहर के 11 स्थानों पर समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए एलईडी लगाने की तैयारी की है। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट से स्वागत जुलूस भी निकाला जाएगा। गरबा पंडालों में स्वच्छता गान बजाने के लिए मंडलों को निगम ने सीडी भी दी है।


नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कई स्वास्थ्यकर्मियों को भी 1 अक्टूबर को शहर के प्रमुख विभिन्न चौराहों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर वहां रंगोली बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी दिन स्वच्छता अवार्ड समारोह दिल्ली में होगा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरभर के गरबा आयोजकों से इंदौर के छठी बार अव्वल आने पर स्वच्छता गान बजाने का आग्रह किया था, जिसके चलते कल कई गरबा पंडालों को स्वच्छता गान की सीडी उपलब्ध करा दी गई है।

समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए लोगों की सुविधा हेतु राजबाड़ा, पलासिया चौराहा, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, भंवरकुआं चौराहा, रीगल तिराहा, मरीमाता चौराहा और रेडिसन चौराहा के साथ-साथ बॉम्बे हास्पिटल चौराहे पर भी एलईडी लगाई जाएगी। स्वच्छता का अवार्ड इंदौर को मिलने के बाद टीम के इंदौर आने पर एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक धूमधाम से भव्य जुलूस निकाला जाएगा और राजबाड़ा पर कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

Share:

  • एलिजाबेथ के बाद बदली गई ब्रिटेन की करेंसी, देखें किंग चार्ल्स वाले सिक्के

    Fri Sep 30 , 2022
    नई दिल्ली: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद शाही राजपाट संभाल रहे उन्हें बेटे किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले सिक्कों की पहली झलक सामने आई है. किंग चार्ल्स की छवि को प्रदर्शित करने वाले पहले ब्रिटिश सिक्कों का अनावरण रॉयल मिंट द्वारा किया गया है, जिसमें परंपरा के अनुसार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved