इंदौर। आज सुबह पलासिया नाले (Palasia drain) में एक निगमकर्मी (Corporation worker ) फंस (trapped) गया। निगमकर्मी को बड़े संघर्ष के बाद निकाला गया। ये नाले के बीच में कैसे पहुंचा इसका पता नहीं चला।
ये तो गनीमत रही कि नाले में फंसे निगमकर्मी को वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद टीमें मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम के प्रयासों से निगमकर्मी की जान बच गई।
नई दिल्ली । बाबा रामदेव(Baba Ramdev) और पतंजलि(patanjali) को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने बड़ी राहत(Big relief) दी है। अदालत ने IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से दाखिल मामले(Cases filed) को अब बंद कर दिया है। IMA ने एलोपैथी को निशाना बनाकर भ्रामक विज्ञापन चलाने को लेकर पतंजलि के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। […]