
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कुछ महीने पहले 16 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) यूज करने पर बैन लगा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के दुनियाभर में सराहना हुई, हालांकि कई लोगों ने अपना विरोध भी जाहिर किया. हालांकि सरकार के फैसले का स्थानीय नागरिकों ने भी स्वागत किया. अब कुछ ऐसा ही फैसला भारत के एक राज्य में भी लागू हो सकता है. जी हां, भारत में बच्चों के बीच स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल का क्रेज बढ़ता जा रहा है. खुद माता-पिता ही अपने बच्चों की जिद के आगे झुक जाते हैं और उनके हाथ में स्मार्टफोन पकड़ा देते हैं.
इस राज्य में भी बैन हो सकता है सोशल मीडिया
हालांकि आने वाले समय में अब आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लग सकता है. आंध्र प्रदेश सरकार 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के इतर ब्लूमबर्ग को दिए साक्षात्कार में इसकी जानकारी दी.
सोशल मीडिया का बच्चों पर बुरा प्रभाव
उन्होंने उल्लेख किया कि नाबालिग बच्चे सोशल मीडिया पर उपलब्ध अनियमित सामग्री को समझने में कठिनाई महसूस करते हैं, जो उनके मानसिक एवं भावनात्मक विकास को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. लोकेश ने कहा,’एक निश्चित आयु से कम बच्चों को इन प्लेटफॉर्म्स पर उपस्थित नहीं होना चाहिए. वे किस तरह के कंटेंट से रूबरू हो रहे हैं, इसका सही आकलन नहीं कर पाते. मजबूत कानूनी प्रावधानों की जरूरत है.’
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के हालिया कदम से प्रेरित है, जहां कुछ माह पूर्व 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकटॉक, एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब एवं स्नैपचैट जैसे प्रमुख ऐप्स पर सख्त बैन लगा दिया गया. वहां नए अकाउंट बनाने के साथ-साथ पुराने खातों को भी बंद करने का प्रावधान है. आंध्र सरकार इसी मॉडल का गहन अध्ययन कर रही है. देशभर में बच्चों के बीच स्मार्टफोन एवं सोशल मीडिया का अंधा इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved