
इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम परिषद (Municipal Council) की बैठक में आज कांग्रेस (Congress) के पार्षद अनवर कादरी (Councillor Anwar Qadri) की निगम परिषद से सदस्यता समाप्त (Unsubscribe) करने का प्रस्ताव (Proposal) बहुमत के साथ पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव पर चर्चा का मौका आने से पहले ही कांग्रेस के पार्षद बैठक का बहिष्कार (Boycott) करके जा चुके थे।
लव जिहाद के आरोपियों को फंडिंग करने के आरोप में कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकेश में में गिरफ्तार होकर वह अभी जेल में बंद है। ऐसी स्थिति में नगर निगम परिषद की बैठक में कादरी को पार्षद पद से आयोग की घोषित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। अब नगर निगम आयुक्त के द्वारा इस प्रस्ताव को संभाग आयुक्त को भेजा जाएगा। किसी भी पार्षद को पार्षद पद से अयोग्य घोषित करने का अधिकार संभाग आयुक्त को ही है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved