
इंदौर। स्वच्छता में लगातार पूरे देशभर में अपनी धाक जमाने वाले इंदौर को पिछले सर्वेक्षण में नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और सूरत से कड़ी टक्कर मिली थी, जिसके चलते अब नगर निगम के कई एमआईसी मेंबर, पार्षद, स्वच्छ भारत मिशन के अफसर और कई कंसल्टेंट अलग-अलग टीमों के साथ इन शहरों का दौरा करने जाएंगे और वहां चल रहे कार्यों को देखेंगे। दौरे के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी, जिसमें इंदौर में भी कुछ नए प्रयोग किए जाएंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर इंदौर को अव्वल दर्जे का मौका मिला, लेकिन उसके बावजूद कई अन्य शहर इंदौर की सफाई व्यवस्था को टक्कर देने में आगे बढ़ चुके हैं। इनमें नवी मुंबई से लेकर सूरत और विशाखापट्टनम का नाम शामिल रहा है। वहां बेहतर सफाई व्यवस्था से लेकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बेहतर कार्य किए गए हैं। इन सभी के चलते अब नगर निगम की अलग-अलग टीमें तीनों शहरों का तीन दिनों तक दौरा करेंगी और वहां चल रहे कार्यों और किए गए नए-नए प्रयोगों की अफसर रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।
स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विन शुक्ल के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन अलग-अलग टीमें रवाना होंगी। इस दौरे के पीछे कारण यह जानना है कि वहां कौन-कौन से ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जो इंदौर में शुरू नहीं हुए हैं और यहां शुरू कराए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण सूरत का सीवरेज का प्लांट है, जिससे पूरे शहर का सीवरेज सिस्टम सुधार दिया गया और इसको लेकर पिछले सर्वेक्षण में चर्चा भी हुई थी। इंदौर में भी निगम कई जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा रहा है और कई जगह प्लांट बनना बाकी है। इसी के चलते वहां की गई व्यवस्थाओं को देखने के बाद स्थानीय स्तर पर भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
तीन दल बनाए… 20-20 सदस्य रहेंगे शामिल
नगर निगम ने नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और सूरत जाने के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई हैं। पहली टीम विशाखापट्टनम जाएगी, जिसमें पार्षद पंखुड़ी डोसी, जीतू यादव, सोनाली परमार, बरखा मालू, कमलेश कालरा, एमआईसी मेंबर प्रिया डांगी, राकेश जैन सहित कई अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा नवी मुंबई जाने वाली दूसरी टीम में एमआईसी मेंबर निरंजनसिंह चौहान, पार्षद संध्या यादव, सुनीता चौखंडे, भावना चौधरी, मीता रामबाबू राठौर सहित 22 सदस्य शामिल रहेंगे। तीसरी टीम सूरत जाएगी, जिसमें पार्षद कमल वाघेला, एमआईसी मेंबर राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, प्रशांत बड़वे, मनोज मिश्रा, मृदुल अग्रवाल सहित कई पार्षद शामिल रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved