img-fluid

मध्यप्रदेश में बना देश का सबसे बड़ा बम, पलभर में दुश्मन को ऐसे करेगा तबाह

April 02, 2022

जबलपुर: भारत की सैन्य शक्ति (military power) में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में देश का सबसे बड़ा बम बनाने में सफलता प्राप्त की है. ये बम इतना नाशक है कि पलभर में पाकिस्तान के किसी एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन (airport or railway station) को तबाह कर देगा. जिन बम की हम बात कर रहे है उनका निर्माण किया है म्युशियन इंडिया लिमिटेड (Musician India Limited) की इकाई आयुध निर्माणी खमरिया ने. जहां पर 500 किलो के GP बम बनाए हैं. ये बम इतने विध्वंसक हैं कि जब ये आसमान से जमीन पर गिरते है तो बड़े से बड़ा बंकर तबाह हो जाता है.

DGAQA के कमांडिंग ऑफिसर और आयुध निर्माणी के अधिकारियों की मौजूदगी में ये खेप रवाना की गई. बेहद घातक मारक क्षमता (lethal firepower) से लैस इस बम में 21000 छर्रे हैं. ये किसी भी दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे. आयुध निर्माणी खमरिया में लंबी प्रक्रिया के बाद इन्हें बनाया जा सका. बनाने के बाद इनका क्वालिट टेस्ट भी हुआ.


इस बम का डिजाइन (Bomb design) से लेकर निर्माण इसी आयुध निर्माणी खमरिया में हुआ है. आयुध निर्माणी के जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने बताया कि 500 किलो GP बम का उत्पादन एक जबरदस्त और अहम प्रोजेक्ट है. इससे वायु सेना की ताकत और बढ़ेगी. बताया जाता है कि यह भारत का सबसे बड़ा बम है. इसका वजन 500 किलो तो है ही, साथ ही इसकी लंबाई 1.9 मीटर है. इस बम को सुखोई SU-30 MKI और जगुआर में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे जबलपुर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बनाया गया है. इन बमों की खेप को जनरल मैनेजर एसके सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारियों के लिए आज का दिन बहुत खास है. हम सभी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

जी पी 500 KG GP बम की यह खासियत

  • हमला करने वाले स्थान पर 100 मीटर की दायरे में आने वाला कोई भी दुश्मन या हथियार इसके सामने नहीं टिक सकता.
  • अत्यधिक मारक क्षमता और नई तकनीक से लेस है 500 KG GP बम.
  • एक बम में 15 मिमी. के 21000 गोले स्टील के रहेंगे.
  • विस्फोट के बाद हर गोला 50-100मीटर तक टारगेट करेगा.
  • एक गोला 12 एमएम स्टील प्लेट को भेद सकेगा.
  • 500 किलो ग्राम वजनी बम की लंबाई 1.9 मीटर है.
  • इसे जगुआर और सुखोई-30 पर अपलोड किया जा सकता है.

Share:

  • भोपाल: चलती ट्रेन में 24 दिन के बच्चे तक पहुंचाया ऑक्सीजन, सीएम शिवराज ने की सराहना

    Sat Apr 2 , 2022
    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में एक वायरल मैसेज से जब चलती ट्रेन में 24 दिन का बच्चा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर (oxygen concentrator) फेल हो जाने से जीवन-मृत्यु से जूझ रहा था तो एक दो नहीं बल्कि चार-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) और कई डॉक्टर भोपाल स्टेशन पर पहुंच गए. ट्रेन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved