भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल: चलती ट्रेन में 24 दिन के बच्चे तक पहुंचाया ऑक्सीजन, सीएम शिवराज ने की सराहना

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में एक वायरल मैसेज से जब चलती ट्रेन में 24 दिन का बच्चा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर (oxygen concentrator) फेल हो जाने से जीवन-मृत्यु से जूझ रहा था तो एक दो नहीं बल्कि चार-पांच ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) और कई डॉक्टर भोपाल स्टेशन पर पहुंच गए. ट्रेन में चिकित्सकों ने बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया और पूरा चिकित्सकीय परीक्षण (medical test) कर उसे दिल्ली जाने लायक परिस्थितियों में पहुंचाकर आगे के लिए रवाना किया.

एक 24 दिन की बच्ची जिसे दिल की बीमारी है. उसे इलाज के लिए नागपुर से दिल्ली (Nagpur to Delhi) ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसके ऑक्सीजन सिलेंडर ने काम करना बंद कर दिया. जान बचाने के लिए परिवार ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट डाला और मदद की गुहार लगाई. कुछ ही मिनटों में मैसेज वायरल हुआ तो भोपाल की सजग जनता ने शहरभर में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करना शुरू कर दिया और जब आधी रात को ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची तो ना सिर्फ वहां ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे, डॉक्टर की टीम भी मदद के लिए पहुंच चुकी थी. सीएम शिवराज ने भी भोपाल के लोगों के इस जज्बे की तारीफ की.


मैसेज देखते ही भोपाल (Bhopal) के युवाओं ने आधी रात में 24 दिन की बच्ची की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की. बच्ची और उनका परिवार नागपुर से दिल्ली जा रहे थे और हृदय रोग के कारण बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. बीच रास्ते में ऑक्सीजन सिस्टम फेल होने के कारण उन्होंने मदद की गुहार लगाई. इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर कई सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचकर मदद की. साथ ही रेलवे ने भी पूरा सपोर्ट किया.

एक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने बताया कि देर रात मैसेज के साथ बच्ची की मां का फोन उनके पास पहुंचा था. क्योंकि हम लोग को कोविड के समय में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे थे. ऐसे में उन्हें किसी ने नंबर दिया था, जिसके बाद हम रात में ही स्टेशन पर पहुंचे और डीआरएम की ओर से भी हमें संपर्क किया गया. इस दौरान रेलवे ने पूरा सपोर्ट किया और जब तक सिचुएशन अंडर कंट्रोल नहीं हई तब तक ट्रेन को रोक कर रखा गया. मदद करने वाले अभिषेक मकवानी और ऋषभ शर्मा कहते हैं कि दिल्ली पहुंचने के बाद भी परिवार से उनका संपर्क बना हुआ है. बच्ची फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती कराई गई है.

उन्होंने सिलेंडर उपलब्ध कराने के बदले किसी प्रकार की पैसे की डिमांड नहीं की बल्कि अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी सिलेंडर वहां पर उपलब्ध कराया और जरूरत को देखते हुए हम ज्यादा सिलेंडर लेकर पहुंचे थे, जिससे आसानी से इनकी यात्रा पूरी हो सके. रात करीब 2:00 बजे भोपाल स्टेशन पर बच्चे की मदद की गई. मदद करने वालों ने बताया कि देर रात सिलेंडर अरेंज करना एक बड़ा टास्क था, लेकिन सभी की कोशिश से ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज हो गया.

Share:

Next Post

सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में निकाली तिरंगा यात्रा

Sat Apr 2 , 2022
अहमदाबाद । गुजरात (Gujrat) में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में खोदियार मंदिर से सरदार पटेल चौक तक तिरंगा यात्रा (Tricolor Yatra) निकाली (Took out) । इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मोजूद रहे (Also Present)। सीएम केजरीवाल ने कहा, दोस्तों मुझे […]