नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश (country) का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 28 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 4.532 अरब डॉलर ($ 4.532 billion increased) बढ़कर 588.78 अरब डॉलर ($ 588.78 billion) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.532 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आंकड़ों अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में अहम योगदान देने वाली वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी पांच अरब डॉलर बढ़कर 519.485 अरब डॉलर हो गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.657 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.466 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया।
गौरतलब है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.41, सूर्यास्त 06.37, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शनिवार, 06 मई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि […]
नई दिल्ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों (government advertisements) की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (Lieutenant Governor V.K. […]
नई दिल्ली । विश्व वायू गुणवत्ता रिपोर्ट में (In the World Air Quality Report) भारत (India) को 2022 में (In 2022) दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश (Eighth Most Polluted Country in the World) बताया (Has been Declared), जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों […]
मुंबई। ऑटोमोबाइल (automobile) निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने शनिवार को अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी700 (SUV XUV700) लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। कंपनी ने पांच सीटों वाले मैनुअल ट्रांसमिशन (manual transmission) श्रेणी में अपने चार वेरिएंट की कीमतों की भी घोषणा की। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि […]