img-fluid

अदालत ने हत्या के आरोपी 20 छात्रों को दी मौत की सजा, सरकार के खिलाफ पोस्ट करने पर किया था कत्ल

December 09, 2021

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने हत्या के आरोप में ढाका स्थित बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 20 छात्रों को मौत की सजा सुनाई है। इन छात्रों पर दो साल पहले विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र की हत्या का आरोप है। अदालत ने 20 छात्रों को हत्या का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई, वहीं पांच को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

सरकार की आलोचना पर की थी हत्या
खबर के मुताबिक इन छात्रों ने 21 वर्षीय छात्र अबरार फहाद की हत्या सरकार की आलोचना किए जाने पर कर दी थी। भारत के साथ नदी जल बंटवारे का समझौता न होने के विरोध में अबरार ने फेसबुक पर बांग्लादेश में सत्ताधारी दल अवामी लीग के खिलाफ पोस्ट किया था। इसके बाद उसकी बैट और अन्य हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। अबरार की लाश अगले दिन छात्रावास से बरामद की गई थी। ढाका की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज अबू जफर मोहम्मद कमरुज्जमां ने दो साल बाद हत्या के आरोपियों को सजा दी।


अवामी लीग की छात्र इकाई के से संबंध
अबरार की हत्या के आरोपी बांग्लादेश में सत्ताधारी दल अवामी लीग की छात्र इकाई बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) से जुड़े हुए थे। साल 2019 में अबरार को मारने के सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद बीसीएल और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आरोपी छात्रों को निष्कासित कर दिया था। अबरार की हत्या का बड़े स्तर पर विरोध किया गया था।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी बीसीएल को आरेपी छात्रों को तत्काल रूप से निष्कासित करने का निर्देश दिया था। कई गैर राजनीतिक संगठनों ने संस्थान में पार्टी की राजनीति का विरोध किया और इस पर बैन की मांग की थी। पीएम शेख हसीना ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर इसका फैसला छोड़ दिया था। 

सजा को दी जा सकती है चुनौती
इस सजा पर अबरार फहद के पिता ने पत्रकारों के सामने खुशी जाहिर की है। वहीं, अबरार की मां ने जल्द से जल्द सजा के क्रियान्वयन की उम्मीद की है। बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि वह इस सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देने की योजना बना रहे हैं।

Share:

  • Video Viral: Pakistan में रेलवे ड्राइवर ने दही खरीदने रोक दी ट्रेन

    Thu Dec 9 , 2021
    इस्‍लामाबाद। आपने अक्सर सफर के समय देखा होगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं, तो कई बार बस, टैक्सी आदि के ड्राइवर गाड़ी रोककर अपने लिए कुछ ना कुछ सामान खरीद लेते हैं, किन्‍तु जब ट्रेन ड्राइवर (train driver) ट्रेन रोककर ऐसा करने लगे तो क्या होगा? ऐसा ही नजारा पड़ोसी देश पाकिस्तान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved