मुंबई (Mumbai) । अब कोर्ट मैरिज (court marriage) करने के बाद आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर (Aamir Khan’s daughter Ayra and Nupur) ने ईसाई तरीके से दोबारा शादी की है। आयरा खान और नुपुर शिखर (Ayra Khan and Nupur Shikhar) की शादी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में हुई। शादी से पहले उनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अब आयरा और नुपुर की क्रिश्चियन वेडिंग में आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved