img-fluid

कोर्ट की फटकार के बाद भी दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं: गुप्ता

November 24, 2020

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को एक बार फिर से कोरोना से निपटने में स्वास्थ्य सुविधाओं के कुप्रबंधन के लिए फटकार लगाई है और महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। इस पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार इतनी अड़ियल हो चुकी है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों से भी कुछ लेना देना नहीं है। कोरोना और प्रदूषण पर कोर्ट द्वारा पांच बार फटाकर लगने के बाद भी सरकार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है।

गुप्ता ने कहा कि आज दिल्लीवासी तो परेशान हो ही रहे हैं साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी भारी नुकसान हो रहा है। दिल्ली सरकार की न तो नीयत है काम करने की और न ही इच्छा शक्ति दिखाई दे रही है। इसलिए उनका काम जमीन पर नहीं दिखता है, सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो प्रचार के लिए होर्डिंग्स पर दिखती है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की नैतिक जिम्मेदारी थी कि संकट के समय में राजनीतिक पार्टियां, समाज सेवी संस्थाएं आरडब्लूए, व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर काम करती लेकिन दिल्ली सरकार ने दिखावे के लिए अपने स्तर पर काम किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त समय था स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने का लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। मार्च से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का खतरा नवम्बर खत्म होने को है लेकिन स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को संकट में डाल कर मुख्यमंत्री इतने निश्चिंत होकर अपने कमरे में कैसे बैठ सकते हैं? क्या होर्डिंग्स पर फोटो लगवा कर प्रचार करने से कोरोना महामारी से जंग जीतेंगे? (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ट्रंप की जिद के बीच पुतिन का बड़ा बयान- मैं फिलहाल बाइडन को राष्ट्रपति नहीं मानता

    Tue Nov 24 , 2020
    मॉस्को. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों  में हार मानने से इनकार करते हुए कानूनी लड़ाई का रुख किया है, हालांकि ज्यादातर जगह उनके धांधली से जुड़े आरोप कोर्ट में औंधे मुंह ही गिर रहे हैं. रविवार को पेनसेल्वेनिया की अदालत ने भी उनका केस खारिज कर दिया और जॉर्जिया में भी टीम ट्रंप को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved