
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwash Kailash Sarang) ने आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी (RCVP Noronha Academy of Administration and Managerial) में बनाए गए 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का निरीक्षण किया। यह सेंटर आज से मरीजों के लिये शुरू कर दिया गया है। प्रशासन एकेडमी के छात्रावास को कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनाया गया है। इसमें 300 बिस्तरों की व्यवस्था है। मंत्री सारंग (Minister sarang) ने कहा कि सरकार से टाइअप के साथ नर्मदा हेल्थ ग्रुप (Narmada Health Group) भी कोविड सेंटर (Covid Center) का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि कम सिम्टम्स वाले पेशेंट कोविड सेंटर्स (Patient Covid Centers) में रह सकेंगे। पूरे प्रदेश में ऐसे कोविड सेंटर्स (Covid Centers) बनाये गए हैं। कोविड सेंटर (Covid Center) में आये मरीजों को कोविड से सम्बन्धित फि़ल्म दिखाई जाएगी। यहाँ आने वाले पेशेंट ठीक होने के बाद समाज को जागरूक भी करेंगे। कोविड सेंटर (Covid Center) में मरीजों को कोविड वॉरियर (Covid Warrior) बनाया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved