
इंदौर। आज शाम इंदौर से चेन्नई (Chennai) के लिए रवाना हुई फ्लाइट (Flight) के पायलट ने अचानक इंदौर एटीसी (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की अनुमति मांगी। बाद में विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट (Airport) पर उतारा गया। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) से चेन्नई (Chennai) जाने वाली इंडिगो की उड़ान अपने समय पर उड़ गई थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मालूम पड़ा कि उसके विंडशील्ड (windshield) में क्रेक (crack) आ गया है। उसके बाद पायलट ने इंदौर एयर टैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इस पर सभी विभागों को अलर्ट किया गया और थोड़ी ही देर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग शाम 4 बजे करा दी गई।एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि फ्लाइट से 100 यात्री चेन्नई जा रहे थे जिन्हें अब दूसरे विमान से रवाना किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved