बैतूल। जिले के मुलताई ब्लॉक के ग्राम कपासिया (village cotton) में एक किसान के खेत के खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में काटकर रखी गेहूं की फसल खाक (harvested wheat crop) हो गई। इसके साथ ही थ्रेसर मशीन, भूसा, पीवीसी पाइप भी जल गए। इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
मंगलवार दोपहर 1.50 बजे के दरमियान ग्राम कपासिया में किसान कुसमलाल रघुवंशी के खेत के खलिहान में आग लग गई। आग ने खलिहान में रखी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें भूसे के ढेर तक पहुंच गई। किसान ने पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा पाया जा सका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved