
चेन्नई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी (Warning) दी है कि बंगाल (Bangal) की खाड़ी में बना कम दबाव अगले कुछ दिनों में तेजी से गहराता हुआ चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) में बदल सकता है। विभाग के अनुसार यह सिस्टम 27 अक्तूबर की सुबह तक चक्रवाती रूप ले सकता है। इसके असर से तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई तटीय इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने बताया कि यह कम दबाव दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और फिलहाल पश्चिम-उत्तर दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, यह सिस्टम 25 अक्तूबर को डिप्रेशन, 26 अक्तूबर को डीप डिप्रेशन और 27 अक्तूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। यह चक्रवात दक्षिण-पश्चिम और मध्य-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने रहने की संभावना है।
तमिलनाडु में सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के चलते पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। तिरुवल्लूर जिले के पल्लिपट्टू में सबसे ज़्यादा 15 सेंटीमीटर, तिरुनेलवेली के नालुमुक्कू में 12 सेंटीमीटर और कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबदूर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया कि यह कम दबाव ऊपरी हवा के चक्रवाती प्रवाह के कारण बना है जो शुक्रवार सुबह सक्रिय हुआ।
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 अक्तूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कडलोर, पुडुचेरी, विलुप्पुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि अगले 48 घंटों में समुद्र में लहरें ऊंची उठ सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved