img-fluid

गौ तस्करी के आरोप में दलित युवकों के कपड़े उतरवा कर पीटा, सीवर का पानी पिलाया

June 25, 2025

भुवनेश्‍वर। उड़ीसा के गंजम जिले (Ganjam district of Odisha) से सोमवार को दलित युवकों (Dalit youth) के साथ बर्बरता (Vandalism) की खबर सामने आई है। यहां गांववालों ने 2 युवकों के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार दीं। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने दलितों पर गौ तस्करी का आरोप लगाकर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक घटना खारीगुमा गांव की है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक तीन गायों को सिंगीपुर ले जा रहे थे। पीड़ितों ने बताया कि वे गायों को उनके परिवार में होने वाली एक शादी में दहेज के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कथित तौर पर गांववालों ने उनसे पैसे भी मांगे। पुलिस ने बताया कि जब युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो लोग युवकों के कपड़े उतरवा कर उन्हें पीटने लगे। गांववालों ने जबरन उनके सिर भी मुंडवा दिए।

सीवर का पानी पीने के लिए किया मजबूर
पुलिस ने बताया कि लोगों ने इसके बाद युवकों को रस्सी से बांध दिया। युवकों को खारीगुमा से जहादा गांव तक करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा गया। लोगों ने उन्हें घास खाने और सीवर का पानी पीने के लिए भी मजबूर किया। हादसे में पीड़ितों के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों ने बताया कि वे किसी तरह भागकर पुलिस स्टेशन पहुंचे।


6 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया है कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में भी ले लिया। वहीं अन्य हमलवारों की तलाश जारी है।
राहुल गांधी ने की निंदा

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में घटना को अमानवीय बताते हुए सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “उड़ीसा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है। ये घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही। दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है – बराबरी, न्याय और मानवता के खिलाफ साजिश है।” राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। उन्होंने कहा, “दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।”

Share:

  • इलाहाबाद HC के जज शेखर यादव के महाभियोग प्रस्ताव पर फंसा पेच, जानें क्या है मामला?

    Wed Jun 25 , 2025
    प्रयागराज। राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) ने पुष्टि की है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के जज शेखर यादव (Judge Shekhar Yadav) को उनकी ‘हेटस्पीच’ के लिए पद से हटाने के संबंध में प्रस्ताव लाने का नोटिस देने वाले 55 सांसदों में से 44 सदस्यों के हस्ताक्षर का सत्यापन हो गया है जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved