
भोपाल/ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर-चंबल में तीन दिवसीय महासदस्यता अभियान के दौरान हजारों कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान ऐसे नेताओं को भी पार्टी में शामिल किया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को हरवाया था। अब वे फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे भाजपा को एक बार फिर भितरघाट का खतरा बढ़ गया है। विधानसभा उपचुनाव में ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता को पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर आई थीं। इसकी वजह से पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। समीक्षा ग्वालियर दक्षिण से निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। जिसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे मेंं कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुमार पाठक चुनाव जीत गए।
इसी तरह भिंड विधानसभा सीट से चौधरी राकेश सिंह चुनाव लड़े थे। तब टिकट कटने के बाद नरेन्द्र सिंह कुशवाह से भाजपा से बगावत की और सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। इसकी वजह से कुशवाह खुद चुनाव हारे और भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा था। अब कुशवाह फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में समीक्षा गुप्ता और नरेन्द्र सिंह कुशवाह भाजपा में शामिल हुए।
उपचुनाव में मांगेंगे वोट
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर चुके नरेन्द्र सिंह कुशवाह, समीक्षा गुप्ता अब निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। भाजपा ने ग्वालियर-चंबल के ऐसे सभी नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है तो पिछले चुनाव में बगावत कर चुके हैं या जिन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खुलकर प्रचार किया था। जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। उपचुनाव से पहले इन नेताओं को पार्टी में शामिल करने के बाद पार्टी के दूसरे नेता नाराज हैं। ऐसे में इन नेताओं की वजह से पार्टी डैमेज हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved