img-fluid

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का खतरनाक काम, ChatGPT की मदद से कर दिया यह कांड

September 15, 2025

डेस्क: आए दिन ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट्स (AI Chatbots) के फायदों और इन्हें मिसयूज कर किए गए नुकसान की खबरें सामने आती रहती हैं. अब पता चला है कि नॉर्थ कोरिया (North Korea) के हैकर्स (Hackers) ने साउथ कोरिया में एक टारगेट पर अटैक करने के लिए ChatGPT की मदद ली थी. इन हैकर्स ने AI की मदद से साउथ कोरियाई सेना का फर्जी आईडी कार्ड बनाया और इसका इस्तेमाल फिशिंग अटैक करने के लिए किया. साउथ कोरिया की साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक, इस आईडी कार्ड की वजह से फिशिंग अटैक के पीछे का फर्जीवाड़ा पकड़ना मुश्किल हो गया.


इस अटैक के पीछे Kimsuky का हाथ माना जा रहा है. यह नॉर्थ कोरिया का एक हैकर ग्रुप है, जो साइबर जासूसी करता है. पहले भी साउथ कोरिया पर हुए साइबर हमलों के पीछे इस ग्रुप का नाम सामने आया था. 2020 में अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने एक एडवायजरी में कहा था कि नॉर्थ कोरिया के शासकों ने इस ग्रुप को दुनियाभर से खुफिया जानकारी जुटाने के काम पर लगाया है. ताजा मामले में हैकर्स ने साउथ कोरिया के पत्रकारों, रिसर्चर और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है. इस फिशिंग अटैक के जरिए ईमेल ऐसे URL से भेजे गए थे, जो साउथ कोरिया की सेना इस्तेमाल करती है.

Share:

  • संजय राउत का बड़ा दावा, 'भारत-पाकिस्तान का पूरा मैच फिक्स था, 1000 करोड़ रुपया...'

    Mon Sep 15 , 2025
    मुंबई: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में खेले गए क्रिकेट मैच (Cricket Match) को लेकर भारत में सियासी हंगामा जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि ये पूरा मैच फिक्स था. इस मैच से पाकिस्तान को 1000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. शिवसेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved