
इंदौर। कोल्ड स्टोरेज में एक युवक की लाश मिली। युवक की हत्या का शक जताया जा रहा है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि गायकवाड़ पुलिस चौकी के पीछे खंडहर पड़े कोल्ड स्टोरेज में 35 साल के लक्ष्मीनारायण चौधरी निवासी सुपरसिटी महूगांव का शव मिला। बताया जा रहा है कि कल वह दो अन्य साथियों के साथ यहां आया था। साथियों का कहना है कि वह सो गया था। गहरी नींद में था, जिसके चलते उसे नहीं उठाया। बाद में परिजन पहुंचे और उसे उठाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह नहीं उठा। पता चला कि उसकी मौत हो गई। लक्ष्मीनारायण नशे का आदी था। शक है कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved