
इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र (Musakhedi area) में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध लाश मिली। उसके सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस (Police) का कहना है कि शराब (Liquor) पीने के वह गिर गया था और वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस (Police) आजादनगर के मुताबिक मृतक की शिनाख्त पुष्पनगर निवासी 28 वर्षीय जेक्शन पिता जॉन के रूप मे हुई है। वह मूसाखेड़ी वाइनशाप (Wineshop) के पास पड़ा मिला था। फिलहाल पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद स्पष्ट होगा कि उसकी मौत कैसे हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved